जनपद कुशीनगर जिले के गंडक नदी के बढ़े जलस्तर को देखते हुए मवेशी समेत सुरक्षित स्थान पर निकलने के प्रयास में खड्डा क्षेत्र के बसंतपुर गांव का 50 वर्षीय व्यक्ति बाढ़ के पानी में डूब गया। गांव वालों के प्रयास से करीब दो घंटे बाद उसका शव मिला।
सुत्रो के मुताबिक, बसंतपुर गांव भी गंडक की बाढ़ से डूब रहा है। बसंतपुर-सोहगीबरवा संपर्क मार्ग कट गया है। मंगलवार की दोपहर में बसंतपुर गांव निवासी अम्बाला कुशवाहा (50) अपने मवेशियों को बाढ़ से सुरक्षित निकालने के प्रयास में लगा था। इसी दौरान बसंतपुर-सोहगी बरवा मार्ग के कटे हिस्से को पार करते वक्त वह पानी की धारा में बहकर डूब गया।उसे बहता देख गांव के अन्य लोगों ने शोर मचाया और पानी में उसे खोजने लगे। करीब दो घंटे बाद कुछ दूरी पर उसका शव मिला। शव को परिजन व गांव के लोग सोहगीबरवा के पास लेकर गए। खड्डा थाने के शिवपुर पुलिस चौकी को खबर देने की बात ग्रामीणों ने बताई।
0 टिप्पणियाँ