हाटा, रामकोला और नेबुआ नौरंगिया पुलिस को 25-25 हजार रुपये के बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गैंगेस्टर में फरार इन तीनों बदमाशों के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी है।
एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि शनिवार सुबह हाटा कोतवाली पुलिस ने मोतीपाकड़-रामपुर सोहरौना रोड के निकट 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। रामपुर सोहरौना गांव निवासी मोतीचंद गैंगेस्टर में वांछित था। उसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्र, एसआई ओमप्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल सूर्यभान सिंह, रामविलास यादव, कांस्टेबल अजय यादव, विजेंद्र यादव और राहुल कुमार पांडेय शामिल थे।
नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने भी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी मठिया आलम गांव के अफरोज अहमद को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ उमेश कुमार, हेड कांस्टेबल सत्यनरायन राय, मनोज सिंह और कांस्टेबल सोनू कुमार राम शामिल थे।
रामकोला प्रतिनिधि के अनुसार, एसओ ने बताया कि गैंगस्टर में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी पकड़ी बंतीर उर्फ सौनहा गांव के नागेंद्र प्रसाद के पास पुलिस को तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक करुणेश प्रताप सिंह, एसआई दिग्विजय सिंह, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार यादव, संतोष कुमार, अकलेश सरोज, सुनील यादव और महिला कांस्टेबल संजना पांडेय शामिल थीं।
0 टिप्पणियाँ