कुशीनगर में 11 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें तीन विदेश से लौटे हैं। सभी का सैंपल 24 व 25 जुन को लेकर जांच के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 191 पहुंच गयी है। इनमें पांच की मौत हो चुकी है।
सीएमओ डॉ. नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि कसया ब्लॉक के कुड़वा धन्नी पट्टी निवासी 27 साल का युवक, नेबुआ नौरंगिया के पडरही निवासी विदेश से लौटा 40 साल का युवक, खड्डा के छितौनी निवासी विदेश से लौटा 39 साल का युवक, दुदही के तुर्कहा शुक्ल पट्टी निवासी 16 साल का युवक, मोतीचक के लक्ष्मीपुर धूस निवासी 45 वर्ष का व्यक्ति, तमकुही राज के बभनौली निवासी 18 साल के युवक, हाटा के पिपरैचा निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति, दुदही के देवीपुर निवासी 32 वर्षीय युवक, इसी ब्लॉक के चाफ निवासी 32 वर्षीय युवक, सेवरही के इंद्रानगर मोहल्ला निवासी विदेश से लौटे 72 साल के बुजुर्ग तथा फाजिलनगर के मधुरिया निवासी 29 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। सभी को इलाज के लिए कोविड अस्पताल भेजा गया है।
0 टिप्पणियाँ