बीआरडी मेडिकल कॉलेज से सीएमओ कार्यालय के एक और स्वास्थ्यकर्मी सहित 11 लोगों की सैंपल की रिपोर्ट बुधवार की रात में कोरोना पॉजिटिव आई। इनमें से एक युवक सीएमओ कार्यालय में अस्थाई रूप से कार्य करता है। उसके परिवार के चार सदस्य भी संक्रमित हैं।
इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 204 हो गई है। संक्रमित मरीजों को अस्पताल भेजने के साथ ही उनके घर की तरफ जाने वाले रास्तों को सील करा दिया गया। बृहस्पतिवार को सीएमओ कार्यालय भी बंद रहा और अधिकारी-कर्मचारी होम क्वारंटीन रहकर विभागीय कार्य संपादित करते रहे।
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होने लगा है। क्योंकि अब पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए परिजन भी संक्रमित होने लगे हैं। बुधवार की रात में 11 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसमें सीएमओ के एक स्वास्थ्यकर्मी तथा अस्थाई रूप से कार्य करने वाला एक युवक भी शामिल है। दोनों पडरौना शहर के निवासी हैं।
0 टिप्पणियाँ