कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे की उज्जैन में गिरफ्तारी के बाद भारत नेपाल सीमा पर खाक छान रही फोर्स को वापस बुला लिया गया है। पिछले 48 घंटों से पुलिस की एक टीम भारत-नेपाल सीमा पर विकास दुबे की तलाश में डेरा डाले हुए थी।
गुरुवार की सुबह जैसे ही यह सूचना आई की कुख्यात गैंगस्टर विकास उज्जैन में गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद उसकी तलाश में जुटी एसटीएफ और खीरी पुलिस ने राहत की सांस ली। पिछले 2 दिनों से भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में पुलिस फोर्स और एसएसबी की टीम चप्पे-चप्पे पर तैनात थी। पुलिस के पास इनपुट था कि विकास नेपाल भाग सकता है। इस वजह से बॉर्डर इलाके में उसके पोस्टर भी चिपकाए गए थे।
एक दिन पहले तक एसपी की अगुवाई में विशेष अभियान बॉर्डर पर चलाया गया, लेकिन विकास का कहीं अता-पता नहीं था। इस बीच गुरुवार सुबह उसकी गिरफ्तारी की खबर आने के बाद अतिरिक्त पुलिस फोर्स को बॉर्डर से वापस बुला लिया गया है। फिलहाल एसएसबी पहले कितने बॉर्डर पर चौकन्नी रहेगी।
0 टिप्पणियाँ