गंडक नदी में 4.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने की संभावना को लेकर हाई अलर्ट

गंडक नदी में 4.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने की संभावना को लेकर हाई अलर्ट


 


एनडीआरएफ टीम सहित जिला प्रशासन अलर्ट मोड में।


 


प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को प्रखंडों में कैम्प करने का निदेश।


 


सभी तटबंधों पर होम गार्ड एवं अभियंताओं की टीम कर रही है पेट्रोलिंग।


 


गंडक नदी में 4.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने की संभावना को लेकर पूरे अधिकारियों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश  दिया गया है कि तटबंधों के अंदर बसे लोगों को बाहर सुरक्षित स्थानों पर रखा जाय। इस हेतु आज दिन भर निचले स्थानों पर रह रहे लोगों को माइकिंग के द्वारा जागरूक किया गया तथा उन्हें सुरक्षित स्थलों पर पहुंचा गया है।


उन्होंने कहा कि नेपाल में हो रही भारी बारिश तथा जिले में भी लगातार हो रही बारिश के कारण गडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने की संभावना है। संभावना है कि आज देर रात तक गंडक नदी में 4.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा सकता है। इसलिए ऐहतियातन सुरक्षा के सारे प्रबंध जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर किये जा रहे है। निचले जगहों पर रहने वाले व्यक्तियों को उच्च स्थलों यथा-सरकारी विद्यालय, सरकारी भवन या अन्य आश्रय स्थल आदि पर चले जाने की सलाह दी गयी है। 


जिलाधिकारी ने कहा कि एनडीआरएफ की एक टीम बगहा पहुंच गयी है और पूर्णतया हाई अलर्ट पर है। इसके साथ ही एनडीआरएफ की एक और टीम पटना से बेतिया के लिए प्रस्थान कर चुकी है। जिलाधिकारी द्वारा सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को संबंधित प्रखंडों में ही कैम्प करने का निदेश दिया गया है। 


उन्होंने कहा कि सभी तटबंधों पर होम गार्ड एवं अभियंताओं की टीम द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। पूरा प्रशासन ही अलर्ट पर है एवं किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ