एटीएम लूटने आए बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़,गोली लगने से एक सिपाही घायल

एटीएम लूटने आए बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़,गोली लगने से एक सिपाही घायल


 


उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले के नखासा क्षेत्र में एटीएम लूटने आए बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से एक सिपाही घायल हो गया जबकि एक बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया.


 


पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि पुलिस को कुछ बदमाशों द्वारा नखासा थाना क्षेत्र के सिरसी मार्ग पर भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम लूटे जाने की सूचना मिली थी जिस पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी की. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया, जिसमें सिपाही कुश राज जख्मी हो गया.


 


उन्होंने बताया कि जवाबी फायरिंग में शाहरुख नामक बदमाश भी जख्मी हुआ. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया है. बदमाशों के पास से एक कार और एक गैस कटर बरामद किया गया है. प्रसाद ने बताया कि घायल सिपाही और बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ