दो माह से दर-दर भटक व्यक्ति को अभी नहीं मिल पाई न्याय,अपराधियों के होसले हो रहे है बुलंद 

दो माह से दर-दर भटक व्यक्ति को अभी नहीं मिल पाई न्याय,अपराधियों के होसले हो रहे है बुलंद 


 


सरकार के तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में फिकी पङ जा रही जिससे अपराधियों का होसला बुंलद होता जा रहा है एक ऐसा ही मामला मथुरा वृन्दावन में केयर फॉर कॉउस के ट्रस्टी विनीत शर्मा को चार-पांच लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। विनीत शर्मा को बचाने के लिए बीच में आयी बेटी को भी बेरहमी से पीट कर घायल कर दिया।पुलिस कंट्रौल रूम नंबर पर घटनाकी सूचना दी। इसपर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को थाने लाकर जिला अस्पताल के लिए मेडिकल को भेज दिया। मामला सात मई का है। पिता के साथ पीड़ित की बेटी ने ऑनलाइन शिकायत की मेल पर शिकायत की पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित घटना की शिकायत को लेकर पुलिस कार्यवाही के लिए पिछले 2 माह से थाने के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है।अब प्रश्न यह उठता है की आखिर पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? पुलिस के ऊपर यह एक सवालिया निशान लग गया है 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ