गोंडा जिले में शहर के रानीजोत सेमरा कॉलोनी में बुधवार रात को बुआ और भतीजी सहित चार महिलाएं शौच के लिए घर से जा रही थी। कालोनी में पहले से घात लगाए बैठे तीन युवकों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। विरोध करने पर युवकों ने बुआ और भतीजी को जमकर मारा पीटा और भाग निकले। पिटाई से बुआ बेहोश हो गई। बेहोशी हालत में उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुआ की हालत गंभीर बनी हुई है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के रानीजोत सेमरा कालोनी रहने वाली बुआ और भतीजी और उसकी बहन व चाची बुधवार की देर रात में चारों शौच के लिए जा रही थी। गांव के पास पहले से ही बैठे तीन युवकों ने बुआ और भतीजी को घसीटने का प्रयास करने लगे। इस पर उसकी चाची और दूसरी बहन ने शोर मचाते हुए छोड़ाने का प्रयास किया। इस पर युवको ने बुआ को घसीट ले गए और मारने पीटने लगे। तब तक गांव और घर के लोग भी पहुंच गए।
पीड़ित की ओर से 112 नम्बर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस भी पहुच गई। हमलावर युवक भाग निकले। घटना की तहरीर कोतवाली नगर में दी गई है। घटना को लेकर ग्रामीणों मे काफी आक्रोश व्याप्त है। वही लोगों का कहना है कि शहर की कानून व्यवस्था भी काफी खराब हो गई है। ऐसी घटनाएं आये दिन होती रहती है। कोतवाल ने बताया तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ