आर्थिक तंगी से परेशान होकर प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या 

आर्थिक तंगी से परेशान होकर प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या 


उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के गंगापुरवा गांव में कथित रूप से आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


गिरवां थाना के प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार पांडेय ने सोमवार को बताया कि गंगापुरवा गांव में युवक धर्मेंद्र (32) का शव खेत की मेड़ पर लगे जामुन के पेड़ से लटका मिला। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि युवक दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। लॉकडाउन के चलते वह अप्रैल में घर लौट आया था। एसएचओ ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।


मृत युवक के छोटे भाई ज्ञान सिंह ने पुलिस को बताया कि जॉब कार्ड न बना होने की वजह से गांव में उसे काम नहीं मिल रहा था और बहन की शादी भी तय हो गयी थी। बेरोजगारी की वजह से आर्थिक तंगी आ गयी थी, जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ