खड्डा पनियहवां रेल मार्ग ग्रामसभा बसडील्ला के पास आज दोपहर के लगभग 2:00 बजे के आसपास एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला का शव मिला आते जाते राहगीरों ने इसकी सूचना पीआरबी 112 को सूचना दी गई सूचना पर पीआरबी कांस्टेबल नींबू लाल होमगार्ड ओम प्रकाश गुप्ता घटनास्थल पर पहुंच कर इसकी सूचना स्थानीय थाना खड्डा को दी सूचना पर एसआई पीके सिंह भी मौके अस्थल पर पहुंच कर वृद्ध महिला की सिनाख्त में जुट गए काफी प्रयासों के बाद भी 65 वर्षीय वृद्ध महिला की शिनाख्त न हो पाई तो पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही में पुलिस जुट गई और शव को सील करते हुए पोस्टमार्टम है हेतु भेज दिया गया
65 वर्षीय वृद्ध महिला का शव मिलने से लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है की यह महिला किस जगह की है और कहां की है आखिर क्या कारण रहा की महिला ने मरने के लिए रेलवे ट्रैक ही चुन लिया
आन्नद मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ