इन दिनों तमाम मुद्दों को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार का घेराव किया है। उन्होंने बीजेपी चुनाव में व्यस्त है, उसने कोरोना के सच को झुठला दिया है, वह बेरोजगारी और भुखमरी की समस्या को ही नहीं मान रही है।
अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा कि उप्र में आज बेरोजगारी आत्महत्याओं के रूप में एक भयावह समस्या बन गई है। कोरोना के सच को झुठलाकर चुनाव में व्यस्त हो गई। भाजपा बेरोज़गारी व भुखमरी को जब समस्या ही नहीं मान रही है तो समाधान क्या करेगी। बिहार चुनाव आते ही कुछ दिनों बाद तो प्रदेश के ‘स्टार प्रचारक’ भी उड़ चलेंगे।
वहीं प्रियंका गांधी ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा कि ‘‘ उप्र में युवाओं के लिए की गई तमाम घोषणाएं कोरी साबित हुई हैं। एक तरफ एक बेरोजगार महिला (अनामिका शुक्ला प्रकरण) के नाम पर 25 फर्जी शिक्षक भर्ती हैं। वहीं दूसरी तरफ़ नकल गिरोह के जरिए शिक्षक भर्ती में अयोग्य लोग शामिल हो रहे हैं।''
0 टिप्पणियाँ