कन्नौज जिले में जीटी रोड पर मैनपुरी की ओर जा रही किदवईनगर डिपो की रोडवेज बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक ही बाइक पर सवार सर्वेश (33) पुत्र परमेश्वर निवासी बिचपुरिया सदर कोतवाली और अनुज कुमार (26) पुत्र सिकंदर निवासी मझेरा थाना बेबर मैनपुरी घायल हो गए।
सर्वेश का ताड़ी का कारोबार था। पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी गुरसहायगंज में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान सर्वेश ने दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर हालत के चलते रेफर होने के बाद अनुज ने भी मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया।
एएसपी विनोद कुमार ने बताया कि दोनों युवक हेलमेट नहीं लगाए थे। मैनपुरी जाते समय बुधवार रात करीब 11 बजे हादसा हुआ है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया।
0 टिप्पणियाँ