प्रवासी मजदूरों को भागलपुर (बिहार) से लेकर पंजाब जा रही बस बेकाबूू होकर पेड़ से टकराई

प्रवासी मजदूरों को भागलपुर (बिहार) से लेकर पंजाब जा रही बस बेकाबूू होकर पेड़ से टकराई


कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राज मार्ग पर महुअवा काटा के पास प्रवासी मजदूरों को भागलपुर (बिहार) से लेकर पंजाब जा रही बस बेकाबूू होकर पेड़ से टकरा गयी। अगल बगन दो पेड़ों के चलते 35 मजदूर बाल बाल बच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल कर दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर भेजा।


बिहार के भागलपुर से प्रवासी मजदूरों को लेकर लुधियाना (पंजाब) जा रही बस सोमवार को दोपहर में राष्ट्रीय राज मार्ग के महुअवा कांटा के पास पहुंची थी कि बस के ड्राईवर ने संतुलन खो दिया। बस असंतुलित होकर राष्ट्रीय राज के किनारे पेड़ से टकरा गई। अगल-बगल दो पेड़ों के चलते बस पलटने से बच गई। 


सभी प्रवासी मजदूर बाल बाल बच गये। एक दो मजदूरों को हल्की फुल्की चोट आई। पुलिस ने सभी मजदूरों को बाहर निकल कर दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय सिंह ने बताया कि सभी प्रवासी मजदूर सुरक्षित है। उन्हें दूसरे वाहन से भेज दिया गया है।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ