भारत में 45 साल पहले 25 जून को आपातकाल की घोषणा की गई थी और 21 महीनों तक इसको जारी रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार में लागू आपातकाल को लेकर ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने उन लोगों को भी याद किया है, जिन्होंने उस दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "आज से ठीक 45 वर्ष पहले देश पर आपातकाल थोपा गया था। उस समय भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए जिन लोगों ने संघर्ष किया, यातनाएं झेलीं, उन सबको मेरा शत-शत नमन! उनका त्याग और बलिदान देश कभी नहीं भूल पाएगा।"
0 टिप्पणियाँ