रामगढ़वा
मंगुरहरा जलाशय के जीर्णोद्धार में लगे प्रवसी व स्थानीय मजदूर
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
रामगढ़वा।प्रखंड क्षेत्र के पखनहिया पंचायत में खोड़वा और कलिकापुर के सरेह में अवस्थित सरकारी मंगुरहरा जलाशय का जीर्णोद्धार कार्य बुधवार से शुरू किया गया।यह तालाब इस क्षेत्र के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जो दस एकड़ विस्तृत है।कार्य शुभारंभ के मौके पर स्थानीय मुखिया प्रेम कुमार ने बताया की यह कार्य मनरेगा योजना के अंतर्गत कराया जा रहा है।इनके पंचायत में प्रवासी मजदूरों के वापस घर आने के बाद उनके समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई थी।प्रवासी के साथ ग्रामीण मजदूरों को भी रोजगार देना चुनौती बन गया था।इसलिए मनरेगा से इस योजना को पारित कराया गया ताकि लोगों को रोजगार के साथ ही तालाब का जीर्णोद्धार भी हो जाय।इस कार्य से प्रतिदिन ढाई सौ मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।पंद्रह जून तक मानसून के आने की संभावना है।बरसात आने तक मजदूरों को मिट्टी वर्क में लगाया जाएगा।इसके बाद विभागीय दिशा निर्देश के अनुरूप मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा।मौके पर वार्ड सदस्य संजय दास,नंद किशोर यादव,पन्नालाल बैठा,इस्लाम मियां, लतीफ मियां, भिखारी मियां, सरोज दास,राजेश दास,गुड्डू कुमार, रामप्रवेश दास,शिवपूजन गोस्वामी, अजय दास इत्यादि स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ