गोवंश केरखरखाव हेहु पहरा के पास निर्मित कान्हा गौशाला का जिला मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार तिवारी एवं सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने संयुक्त रुप से फीता काट उद्घाटन किया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डीएम एवं सदर विधायक ने गोसला पहुंच मन्त्र उच्चारण के बाद उद्घाटन कर शिलापट का अनावरण किया इस अवसर पर डीएम ने जानकारी दी कि 4 एकड़ में निर्मित है कान्हा गौशाला एक करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से बनी है जहां पर लगभग 1 हजार गौवंशो के रखरखाव की बेहतर व्यवस्था की जा सकती है योजना के अनुसार भूसा पानी छाया आदि सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है इस दौरान सीडीओ हीरा सिंह चेयरमैन मूलचंद कुशवाहा अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश सिंह सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे
महोबा जिला ब्यूरो चीफ सोहित द्विवेदी की रिपोट
0 टिप्पणियाँ