मधुबनी दहवा प्रखंड कार्यालय में जल जमाव का नजारा

मधुबनी दहवा प्रखंड कार्यालय में जल जमाव का नजारा


विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार


 


बगहा अनुमंडल के मधुबनी दहवा प्रखंड कार्यालय क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए जाने जाते हैं,। परंतु इन दिन ब्रिस्पतीवार के हल्की बारिश के चलते कार्यालय में जलजमाव की समस्या में उलझ गये हैं। इस प्रांगण में स्थित प्रखंड कार्यालय, निबंधन कार्यालय, , आरटीपीएस कार्यालय मनरेगा कार्यालय के प्रवेश द्वार पर जलजमाव है, जिससे इस रास्ते आने-जाने वाले लोगों की परेशानी का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। इस प्रखंड ग्राउंड क्षेत्र से पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। इधर इस प्रांगण में शिक्षा विभाग का प्रखंड संसाधन केंद्र व उसके समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय तथा कार्यालयकर्मियों के आवास में पहुंचने वाले रास्तों पर जलजमाव का आलम यह है कि हाथों में चप्पल व पैंट को उपर कर आना-जाना पड़ता है। इस प्रांगण क्षेत्र में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। , परंतु इसकी उड़ाही भी जलजमाव होने पर ही होती है। इस रास्ते के पानी की निकासी भी अवरूद्ध है, जिससे जलजमाव है। फिलहाल जो हो, प्रखंड के पंचायतों के विकास कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने वाला कार्यालय स्वयं पानी से घिरा है। इधर बीडीओ विनय कुमार सिंह कहते है। कि पूर्ण रूप से जीर्णोद्धार की आवश्यकता है। इसके लिए विभाग को लिखा गया है। जलजमाव बारिश के मौसम में होता है। इसका भी समाधान हो जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ