कुशीनगर :विवाहिता ने अपनी पांच वर्षीय बच्ची के साथ नहर मे लगाई छलांग,बच्ची की मौत महिला की हालत गंभीर 

कुशीनगर :विवाहिता ने अपनी पांच वर्षीय बच्ची के साथ नहर मे लगाई छलांग,बच्ची की मौत महिला की हालत गंभीर 


 


,कुशीनगर में जटहा बाजार थाना क्षेत्र के किन्नर पट्टी स्थित गहरे पानी वाले नहर में एक विवाहिता ने गुरूवार को अपनी पांच वर्षीय बच्ची के साथ छलांग लगा दी। मछली मार रहे मछुआरों ने शोर मचाते हुए उसे बड़ी मशक्कत के साथ बाहर निकाल लिया मगर तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। 


पुलिस ने महिला की गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल भेजवाया जबकि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कंठीछपरा के नौका टोला निवासी त्रिलोकी यादव की बेटी तारा की शादी करीब सात साल पहले कसया के कुड़वा धरनी पट्टी निवासी धर्मेंद्र यादव से हुई थी। धर्मेंद्र से उसको एक बच्ची प्रिया थी, जिसकी उम्र पांच साल थी। शादी के दो साल बाद से पति से विवाद गहरा गया तो वह अपने मायके आकर रहने लगी। ससुराल वालों के खिलाफ न्यायालय में खर्चा का वाद दाखिल कर मुकदमा लड़ रही है। 


गुरुवार को दोपहर में अपनी पांच बच्ची को लेकर दवा कराने की बात कह कर घर से निकली थी। किन्नर पट्टी स्थित कुङवा के गहरे नहर में बच्ची के साथ ही छलांग लगा दी। तब वहां मछली मार रहे मछुआरों की नजर उस पर पड़ी तो शोर मचाते हुए वह भी महिला के पीछे कूद गए। मशक्कत के बाद उसे बच्ची के साथ बाहर निकाल लिया। तब तक बच्ची ने दम तोड़ दिया था। महिला बेहोश थी। सूचना पर पहुंचे एसओ जटहा बाजार संजय कुमार ने महिला को इलाज के जिला अस्पताल भेजवाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया महिला बच्ची के साथ गहरे पानी में कूद गयी थी। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।


परिजनों ने पुलिस को बताया कि बच्ची पैदा होने के बाद ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे थे। इससे परेशान होकर वह बच्ची के साथ मायके आ गयी थी। परिवार न्यायालय में मुकदमा लड़ रही थी। निपटारा नहीं होने से बेहद परेशान रहती थी। परिजनों ने शंका जतायी कि इसी से क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया होगा।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ