पुलिस कार्यालय के डीसीआरबी में तैनात दरोगा व उनके 11 साल के बेटे समेत 9 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन सभी को इलाज के लिए कोविड अस्पताल लक्ष्मीपुर भेजा गया है। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 132 पहुंच गई है। इनमें चार की मौत हो चुकी है। 73 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
सीएमओ डॉ. नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि डीसीआरबी में तैनात दरोगा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। उनके 11 साल के बेटे की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसके अलावा जौरा गोविन्द टोला फराजिलनगर निवासी 46 वर्षीय पुरुष, इसी गांव के 32 वर्षीय युवक, दुदही ब्लॉक के बाहपुर खलवापट्टी निवासी 19 वर्षीय युवक, जौरा गोविन्द टोला, फाजिलनगर के 44 वषीर्य पुरुष, पडरौना ब्लॉक में गोपालपुर निवासी 46 साल की महिला, एक 21 वर्षीय युवक व 13 साल के किशोर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
0 टिप्पणियाँ