पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र ने जनपद के थाना कप्तानगंज का आकस्मिक निरीक्षण एंव भ्रमण किया । निरीक्षण के दौरान थाना परिसर के आवासीय भवनों, भोजनालय, कार्यालय आदि के स्थानो को भी स्वच्छ रखनें हेतु निर्देश दिया। विवेचना-निस्तारण, अभिलेखों के रखरखाव, मालखाना निरीक्षण व लावारिस तथा मुकदमाती मालों के निस्तारण हेतु निर्देश दिया।
यह भी पढ़े :देवरिया के रेलवे स्टेशन के पास 18 साल के लड़के और 16 साल की लड़की का मिला शव
थानास्टाफ का नियमित सम्मेलन व उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण सक्षम स्तर से कराये जानें,बीट कर्मचारियों द्वारा बीट सूचना दर्ज करानें तथा इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सभी अधि0/कर्म0 को सुरक्षात्मक ढंग से आने-जाने वाले व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ व चेकिंग करनें, लोगों को जागरूक करने, अनिवार्य रुप से मास्क का प्रयोग करनें, स्वयं सोशल डिस्टेन्सिंग नियमों का पालन करने व ड्यूटी के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुए अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु आदेशित किया ।
0 टिप्पणियाँ