कुशीनगर में एक साथ 10 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिले के आठ गांव हॉट स्पॉट में तब्दील हो गए हैं। प्रशासन ने वहां लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी है। जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 52 हो गई है।
यह भी पढ़े :कुशीनगर :जिले में आठ और कोरोना संक्रमित ,अब जिले में इनकी संख्या हुई 42
इनमें दो की मौत हो चुकी है, जबकि सात ठीक होकर घर लौट चुके हैं। सीएमओ डॉ. नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि शनिवार को सुबह मेडिकल कॉलेज से कई सैंपलों की जांच रिपोर्ट आयी है।
यह भी पढ़े :कुशीनगर के कुछ गांवों की महिलाएं 'कोरोना माई' की नौ लड्डू और नौ लौंग चढ़ा कर रही पूजा
इनमें फाजिलनगर के कुचिया मठिया में एक, दुदही ब्लॉक के गौरी श्रीराम में तीन, मठिया माफी व चाफ में एक-एक, कसया के साखोपार में एक, पडरौना के दांदोपुर में एक, विशुनपुरा ब्लॉक में जटहा बाजार के मसना मठिया में एक तथा कप्तानगंज के बरवा खास में एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इन सभी को इलाज के लिए कोविड-19 एल एन अस्पताल भेजा जा रहा है। संबंधित गांवों को हॉट स्पॉट में तब्दील किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ