कुशीनगर के पनियहवा-नेबुआ मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में दो युवकों की मौत

कुशीनगर के पनियहवा-नेबुआ मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में दो युवकों की मौत


कुशीनगर के पनियहवा-नेबुआ मार्ग पर बुधवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक महिला समेत तीन मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे सीएचसी तुर्कहा में भर्ती कराया गया। वहां से एक मासूम की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं युवक के मार्ग दुघर्टना में मौत हो जाने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। इसमें से एक मृतक के भाई की 28 जून को शादी थी।


 


बिहार धनहा के दवहा टाड़ निवासी शिवनारायण की पुत्री रिंकू की शादी हनुमानगंज थाना क्षेत्र के नौतार जंगल निवासी प्रभु से हुई है। रिंकू के भाई भुल्लन की शादी 28 जून को तय होने के चलते उसका बड़ा भाई पिंटू बुधवार को बाइक लेकर बहन रिंकू को नौतार जंगल से बुलाने आया था। एक ही बाइक पर पिंटू अपनी बहन रिंकू, भांजा अरुण, प्रियांशु, भांजी अंजली व संध्या को बैठाकर हनुमानगंज थाना क्षेत्र के पनियहवा के रास्ते धनहा अपने गांव जा रहा था। अभी वह बेलवनिया पेट्रोल पंप के सामने पडरौना की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक बाइक सवार से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। 


 


इस हादसे में एक अज्ञात की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल पिंटू, उसकी बहन रिंकू व उसके चारों मासूम बच्चों को सड़क पर तड़पता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर एसआई राजकुमार, कांस्टेबल वेदप्रकाश गोस्वामी, अभिषेक यादव, भानुशंकर, समीम आदि पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी भिजवाते हुए शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। इसी दौरान सीएचसी जा रहे घायल पिंटू की भी रास्ते में ही मौत हो गयी जबकि मासूम अंजलि की स्थिति नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पिंटू के मौत होने की सूचना मिलते ही शादी वाले घर में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोबुरा हाल है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ