कुशीनगर जिले सोमवार को सात कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इनमें फाजिलनगर क्षेत्र के तरुवनवा गांव में तीन, दुदही के गौरी श्रीराम व लोहार पट्टी में एक-एक, कसया के कुड़वा दिलीपनगर में एक और हाटा क्षेत्र के धरमौली में एक की पुष्टि हुई है। जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 हो गई है।
0 टिप्पणियाँ