कुशीनगर :जिले में आठ और कोरोना संक्रमित ,अब जिले में इनकी संख्या हुई 42

कुशीनगर :जिले में आठ और कोरोना संक्रमित ,अब जिले में इनकी संख्या हुई 42


कुशीनगर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पिछले छह दिनों से बढ़ गई है। लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से प्रशासनिक अमला में हड़कम्प मच गया। शुक्रवार को जिले में आठ और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। अब इनकी संख्या 42 पहुंच गई है। इसमें से सात स्वस्थ होकर घर लौट आये हैं जबकि दो की मौत हो चुकी है। 


 


कुशीनगर जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। शुक्रवार की सुबह सीएमओ डॉ. नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कालेज से जारी रिपोर्ट में तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के बतरौली निवासी 23 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसके अलावा पटहेरवा थाना क्षेत्र के तरूवनवा धर्मटोला के 36 वर्षीय युवक, कसया थाना क्षेत्र के बजर करहिया में 12 वर्षीय किशोर तथा 17 और 32 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिले है। 


 


इसी तरह नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुई सोहरा निवासी 18 और 39 वर्षीय दो युवक जबकि इसी थाना क्षेत्र के डुमरा दुबौली की रहने वाली 26 वर्षीय महिला की जांच रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव मिली है। सीएमओ ने बताया कि इन गांवों को हॉटस्पॉट बनाकर सील किया जा रहा है। सभी संक्रमित बाहर से आये हैं। इनके संपर्क में आने वालों की तलाश कर क्वारन्टीन किया जाएगा।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ