कुशीनगर: पटहेरवा थानाक्षेत्र के गांव नदवा विशुनपुर में एक सप्ताह पूर्व हुई मारपीट के मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामवासी नागेंद्र सिंह 21 मई की शाम को देवरिया से घर लौट रहे थे कि गांव के ही आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लोहे की राड से मारपीट कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही पूर्व प्रधान जयश्री यादव सहित सिकंदर यादव,उपेंद्र यादव, राहुल यादव, राजेश यादव, सत्येंद्र यादव, विनोद यादव के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक मृत्युजंय सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ