कई वर्षों से सङक का हुआ बुरा हाल,विकास की रेखा खींचने वाले जनप्रतिनिधि व अधिकारी लगाए हुए चुप्पी

कई वर्षों से सङक का हुआ बुरा हाल,विकास की रेखा खींचने वाले जनप्रतिनिधि व अधिकारी लगाए हुए चुप्पी


 


जनपद महराजगंज के सिसवा बाजार क्षेत्र के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर में आने के लिए एक सड़क किसी भी हैं जिसका नाम सुनते ही लोगों की रूह कांपने लगती हैं और उस सड़क से जाने की जगह तीन से चार किमी घूमकर नगर में आते हैं यह हाल पिछले कई वर्षों से हैं लेकिन विकास की रेखा खींचने वाले जनप्रतिनिधि व अधिकारी चुप्पी लगाए बैठे हैं यह सड़क हैं ग्राम बीजापुर में आने वाले आसमान छपरा टो ले कि इस सड़क की सिसवा नगर में दर्जनों गांव के लोगों का हर दिन आना जाना लगा रहता है ग्राम बेलवा कुईया गोपाल उसके साथ ही जिला मुख्यालय जाने का वैकल्पिक रास्ता भी हैं जो कम दूरी में ही जिला मुख्यालय जोड़ता है वही शिकारपुर होते हुए गोरखपुर जाने के लिए लोग इस सड़क से गुजरते हैं क्योंकि दूरी कुछ कम हो जाती हैं ऐसे में इस सड़क पर छोटे वाहनों के साथ बड़े वाहनों का दिन-रात आना जाना लगा रहता है लेकिन असमान छपरा में सड़क हालात इतने खराब हो चुकी हैं कि निकलना मुश्किल है सड़क पूरी तरह टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गई हैं और नाली के पानी के साथ बारिश होते ही सड़क पूरी तरह गंदे पानी से भर जाता है ऐसे में इस सड़क से निकलना किसी खतरों से कम नहीं ऐसे में साइकिल दो पहियों में कब कहां फिसल जाता पता नहीं और हर दिन वाहन लेकर गिरते रहते हैं वहीं कहीं पैदल चलने वाले लोग फिसल कर गिर जाते हैं तो वहीं के लोग पैदल चलने वाले घर से निकलने में मुश्किल झेलना पड़ता है इस सड़क को हालात देखकर लोग ग्राम बेलवा से दड़ोली होते हुए लगभग तीन से चार किमी मीटर घूमकर सिसवा आते जाते हैं यह हाल पिछले कई वर्षों से हैं लोगों ने इसे तत्काल निर्माण के लिए मांग किए हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ