हमारे अधिकार से तुम सरकार बने अब हमें हमारा अधिकार चाहिए : नेता पप्पू यादव

हमारे अधिकार से तुम सरकार बने अब हमें हमारा अधिकार चाहिए : नेता पप्पू यादव


विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार


 राजद नेता सह मुखिया संघ अध्यक्ष पप्पू यादव के अध्यक्षता में बगहा दो में गरीब जनता आज दिनांक 7 जून दिन रविवार को 11:00 बजे दिन में ताली थाली लोटा ग्लास लेकर जो जहां है वहीं से पीटकर इस झूठे बाद सरकार का प्रतिकार दिवस मनाया जा रहा है क्योंकि एक तरफ देश न सिर्फ करुणा महामारी से जूझ रहा है


यह भी पढ़े :मानसिक विक्षिप्त 11 वर्षीय बेटी के साथ कलयुगी बाप की घ‍ि‍नौनी करतूत,क‍िया दुष्कर्म, ऐसे हुआ खुलासा


साथ ही बे पटरी हुई अर्थव्यवस्था बेरोजगारी बेकारी भुखमरी पलायन से हमारे सभी श्रमिक कामगार वर्ग आम जनता परेशान एवं बदहाल बेचैन होकर रेलवे लाइन पर कट रहे हैं सड़कों पर कुच ले जा रहे हैं भूख से बिलबिला रहे हैं और वही केंद्र में बैठी मोदी सरकार इन गरीबों पर संवेदना व्यक्त करने की बजाय रोज नए-नए भेष बदलकर नई नई झूठे वादे करने में व्यस्त और चुनावी राजनीति में मशगूल है


यह भी पढ़े :आज से मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए इस सर्त पर सरकार के द्वारा दी गई इजाजत


यही बिहार के नीतीश कुमार मजदूरों एवं छात्रों को बिहार आने से रोकती रही किसी प्रकार मजदूर रेलवे बस ट्रक एव पैदल चल कर आ गए उनकी रोजगार इलाज के प्रबंध के बजाएं कुमार तथा उनके एडीजी जैसे आला अधिकारी उन्हें चोर ऊचका का सर्टिफिकेट देने में लगे हैं इस मौके पर अमरेंद्र कुमार मिश्र ,गोविंदा शर्मा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ