महराजगंज: बीओपी सूडी घाट पर एसएसबी जवानों ने गुरुवार को गश्त के दौरान भारत से नेपाल जा रहे चार बाइक सवारों को हार्डवेयर व यूरिया के साथ दबोच लिया। जवानों को चकमा देकर दो बाइक सवार अपनी बाइक छोड़कर फरार होने में सफल रहे। पकड़े गए दो तस्करों ने अपना नाम सुनील यादव तथा इंद्रदेव निवासी आराजी सरकार उर्फ बैरियहवा थाना नौतनवा बताया। उप कंमाडेट जीत लाल ने बताया कि हार्डवेयर का सामान व तीन बोरी यूरिया के साथ दो बाइक सवारों को हिरासत में लेते हुए नौतनवा कस्टम के हवाले अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया है।
0 टिप्पणियाँ