विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार
बगहा अनुमंडल अन्तर्गत बगहा दो प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतो सहित नगर में छः कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासनिक स्तर अलर्ट जारी कर दिया गया।बगहा दो के जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।उन क्षेत्रों को प्रशासनिक स्तर पर सील कर दिया गया साथ ही वैसे मरीज जो होम क्वारेंटाइन में रह रहे थे।उनके परिजनों को बगहा दो के होम क्वारेंटाइन रहने वाले को हेल्थ क्वारेंटाइन किया गया तथा बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड भेजा गया
एसडीएम विशाल राज ने बताया कि बगहा अनुमंडल में शुक्रवार को छः नए कोरोना मामले पाए गये हैं।जिन्हें जिला भेज दिया गया हैं।उन्होंने बताया कि सभी कोरोना मरीज देश के विभिन्न क्षेत्रों के रेट जून से आए हुए थे। 31 मई को जांच रिपोर्ट भेजी गई थी।जहां छः मरीज पॉजिटिव निकले। उन्होंने कहा कि प्रखण्ड दो में कन्टेमेंट जोन नरवल बरवल के मंझरिया,नयागांव रामपुर,मंगलपुर औसानी के सुखवन ,नगर परिषद के वार्ड 1 एवं दो कालीघाट आदि को सील कर दिया गया।वही गंडक पार तीन मरीज नॉर्मल रिपोर्ट आ गई हैं लेकिम स्थानीय लोगों जागरूक किया जा रहा हैं की ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें।घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाए।अनावश्यक घर बाहर नही निकलें।सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्य करें।
0 टिप्पणियाँ