छात्र व छात्राओं ने जनपद में बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर अच्छे अंक हासिल करते हुए विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम किया रोशन

छात्र व छात्राओं ने जनपद में बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर अच्छे अंक हासिल करते हुए विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम किया रोशन

 



सिसवा बाजार महाराजगंज क्षेत्र के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सिसवा के आप इंटर कॉलेज वह चोखराज तुलसयान सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज छात्र व छात्राओं ने अपना परचम लहराया और इस बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंक हासिल करते हुए विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया स्थानीय उपनगर स्थित आरती आई इंटर कॉलेज के हिमांशु पांडे ने हाई स्कूल में 93.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद व मंडल में तीसरा स्थान प्राप्त किया इसी विद्यालय की नंदनी प्रजापति ने इंटरमीडिएट में 89 दशमलव 20 अंक के साथ जनपद में तीसरा स्थान हासिल किया बलजीत प्रजापति 88.2 प्रश्न अभिनय दुबे 87.2 मोहम्मद सैकलेन 86.1 लाकर जनपद में स्थान प्राप्त किया हाई स्कूल की परीक्षा में शशांक जायसवाल ने 92 . 80 अंकित सोनी ने 89 . 80 अनुराग मद्धेशिया ने 89.1 वह कनक सोनी ने 97 . 50 अंक प्राप्त किया चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर के हाई स्कूल के छात्र अच्छे यादव ने 93.7% अंक पाकर जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया वहीं शिवम पांडे ने 84 . 40 आशीष गुप्ता ने 84.0 विजय यादव ने 83.7 दीपक वर्मा ने 83 . 20 उत्कर्ष सिंह ने 83.00 आदमी आदित्य त्रिपाठी ने 82.7% अंक प्राप्त किया इस क्रम में किसान मीडिएट इंटर कॉलेज के बेलवा चौधरी की एक छात्र हाई स्कूल की अनामिका यादव ने 88.30% व इंटरमीडिएट में प्रीति यादव ने 81 . 40 % अंक पाकर प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया प्रेमलाल सिंघानिया कन्या इंटर कॉलेज के एक छात्र ने हाई स्कूल के शीतल रौनियार ने 86 .67 % वह इंटर की श्रेया शर्मा ने 84.7% अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ