बिना मास्क वालों से कड़ाई से निपटने की ऐसी बनाई गई रणनीति 

बिना मास्क वालों से कड़ाई से निपटने की ऐसी बनाई गई रणनीति 

 



जिले में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमितों को देखते हुए प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार किया है। अब बिना मास्क वालों से कड़ाई से निपटने की रणनीति बनाई गई है। डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार ने अनलॉक-01 को और सख्त करते हुए हर दिन कार्यालयों, दुकानों व सड़क पर अभियान चलाकर मास्क, सोशल डिस्टेंस व सैनेटाइजर की जांच करने को कहा है। इसके उल्लंघन में जुर्माना लगेगा और सभी तहसीलों से हर दिन शाम को रिपोर्ट डीएम कार्यालय को आएगी। अनलॉक 01 के बाद से लगातार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। हर दिन संक्रमित मिल रहे हैं। इसके बाद भी अधिकांश लोग मास्क, सोशल डिस्टेंस व सैनेटाइजर का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। सोमवार को भी जिले में पांच संक्रमित मिले हैं। इस स्थिति के मद्देनजर डीएम ने पुलिस व जिला स्तरीय अधिकारियों को अनलॉक-01 का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है। निर्देश दिया है कि एक स्थान पर अधिक लोगों को इकट्ठा न होने दिया जाए। जहां भी मास्क, फेस कवर, गमछा लगाते न मिले उनके खिलाफ कार्रवाई करें। एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर नहीं रहने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करें। दुकानों पर विशेष रूप से जांच करें कि वहां भीड़ जुटी है या नहीं। जुटी है तो सभी ने मास्क लगाया है या नहीं। मास्क नहीं लगाने वाले दुकानदार व ग्राहक पर जुर्माना लगाएं। दुकान में सोशल डिस्टेंस व सेनेटाइजर नहीं होने पर दुकान पर मुकदमा भी दर्ज कराएं।


 


कार्यालयों में हेल्प डेस्क सक्रिय


 


डीएम ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यालयों में हेल्प डेस्क स्थापित कर दिया गया है। विकास भवन, कलक्ट्रेट भवन समेत कई विभागों में कर्मचारी डेस्क पर तैनात कर दिए गए हैं। कार्यालय में पहुंचने से पहले उनका हाथ सैनेटाइज किया जा रहा है। उसके बाद उनक पूरा पता रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है। इससे किसी कोरोना संक्रमित के मिलने से सम्पर्क में आए अन्य की पहचान व रोकथाम आसानी से की जा सकेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ