उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
मझौलिया। राजकीय कन्या मध्य विद्यालय स्थित कोरेन्टाईन केंद्र पर भोजन में मिला कीड़ा मिलने पर प्रवाशियो बवाल काटा। भोजन के साथ थाली लेकर सेंटर से भागे प्रवाशियो ने प्रखंड मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। सोसल डिस्टनसिंग की उड़ी धज्जियां।बीडीओ चंन्दन कुमार ने ध्वनि विस्तार यंत्र से लगातार प्रवाशियो को समझाने का प्रयाश किया परन्तु प्रवाशियो के आक्रोश के समक्ष बात नही बनी।बाद में स्थिति को नियंत्रित करने के लिये सीओ जौवाद आलम ने पुलिस बल को प्रखंड मुख्यालय बुलाया।प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कीड़ा मिलने की घटना की जांच कराने के आश्वासन के घंटो बाद प्रावासी पुनः कोरेन्टाईन केंद्र पर वापस लौटे।प्रदर्शन कर रहे महिला प्रवाशियो ने शौचालय के गंदा होने की शिकायत की।प्रवाशियो को देखने के लिये प्रखंड मुख्यालय में लोगों की भीड़ उमड़ी।बड़ी मशक्कत के बाद प्रवाशियो को अधिकारियों ने भोजन कराया।बीडीओ और सीओ ने कहा कि बिगत दस दिनों में कोई दिक्कत नही हुआ।मंगलवार के दिन किसी के बहकावे में आकर प्रवाशियो में लगभग बीस की संख्या में आकर बवाल काटा।अधिकारी द्वय ने कहा कि कोरेंनटाईन केंद्र से बाहर निकलना कानूनन अपराध है।वैसे प्रवाशियो को चिन्हित कर विधि सम्बत कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने कहा कि जिला के आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गयी है, निर्देश के मुताबिक कार्रवाई होगी।
0 टिप्पणियाँ