बेटी की बेरहमी हत्या कर शव को दफनाया

बेटी की बेरहमी हत्या कर शव को दफनाया


विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार


 


मझौलिया थाना क्षेत्र के सरिसवा पंचायत स्थित बनकट मुसहरी गांव में हत्या का सिलसिला थम नहीं रहा है ।पूर्व में भी इस गांव में किशोरी 


 हत्या के कई मामला प्रकाश में था। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई ना हो सका। फिर मंगलवार को दोपहर एक किशोरी की हत्या कर उसके शव को कब्रिस्तान में दफनाने का मामला प्रकाश में आया है। 


 


बता दें कि बनकट मुसहरी निवासी खेदु मिया के पुत्र हसमुद्दीन 


 ने पुत्री की हत्या कर शव को कब्रिस्तान में दफना दिया। सूचना मिलने पर मझौलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच किया। बताया जाता है कि 


 


 किशोरी के घरवाले घर छोड़ फरार है।


ग्रामीणों का कहना है कि हसमुद्दीन मियां की तीन विवाह हुई थी जोकि पूर्व में ही दो पत्नी की मौत प्रताड़ना के कारण हो चुकी है । उक्त


किशोरी दूसरी पत्नी की लड़की थी। हाल फिलहाल किशोरी अपने ननिहाल से अपने निवास स्थान बनकट मुसहरी आई थी ।


खबर लिखे जाने तक हत्या के कारण का खुलाशा नहीं हो पाया था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ