बड़ी नहर में दिखा घड़ियाल,ग्रामिणो में दहशत का माहौल व्याप्त 

बड़ी नहर में दिखा घड़ियाल,ग्रामिणो में दहशत का माहौल व्याप्त 


महराजगंज :सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंदुरिया चौराहे के बगल में ग्रामसभा अकटहवा और मोतीपुर के बीच में बड़ी नहर में एक घड़ियाल दिखा। जिससे ग्रामिणो में दहशत का माहौल व्याप्त है।


    बता दें की सिन्दुरिया के पास अकटहवा और मोतीपुर से होकर देवरिया खण्ड माइनर जो की झुलनिपुर से निकलती है में उस समय घड़ियाल दिखा जब बच्चे नहर में नहा रहे थे। नहर में नहा रहे बच्चों में से एक बच्चा घड़ियाल को देखा जिसने सारे बच्चों को बताया। घड़ियाल की खबर सुनते ही सारे बच्चे डर के मारे नहर में से निकल कर भागने लगे और बाहर आ गए। सभी बच्चे नहर में से निकल कर घड़ियाल को देखने लगे और जोर जोर से हल्ला करने लगे कि नहर में घड़ियाल आया है। तभी आस पास गांव के तमाम लोग इकट्ठा हो गए और घड़ियाल को देखने लगे। ग्रामीणों की कोलाहल सुन घड़ियाल नहर में कूद गया।किन्तु


 कुछ समय नहर में छिपे रहने के बाद पुनःनहर के किनारे निकल कर आ गया ।घड़ियाल के नहर में होने की खबर आस पास के गाँवो में आग की तरह फ़ैल गयी जिससे ग्रामीण सख्तऐ में आ गए हैं।ग्रामिणो की दहशत का मुख्य कारण यह है की घड़ियाल कहीं रात में निकालकर ग्रामीण क्षेत्रों में न चला आये।फिलहाल घड़ियाल तो पानी में ही रहेगा किन्तु डर इस बात का है की कहीं यह लोगों/बच्चों के लिए जानलेवा न हो जाये।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ