बारिश ने गांव के विकास की खोली पोल,बेखबर है जिम्मेदार 

बारिश ने गांव के विकास की खोली पोल,बेखबर है जिम्मेदार 

 



महाराजगंज जनपद के फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा सेखुई मे बीच सड़क मे पानी भर जाने से आने जाने वालो कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। राहगीरों को इस सड़क  पर आने जाने के लिए मुश्किल का सामना करना पड़  रहा है कुछ आने जाने वाले राहगीर बीच सड़क  में पानी भरे होने से डर का माहौल बना हुआ है कही फिसल कर गिर ना जाये। पर प्रशासन की ध्यान नही पड रहा है। गांव की ये सडक पंडित टोला से होते हुए टावर तक जाती है। और बडहरा से सेखुई जाने वाली सडक से होते हुए जाती है। अभी तोडे ही बारिस का ये हाल है आगे क्या होगा अभी पूरा बारिश का मौसम पडा है। गांव के सडक पर पानी जमा होने से तरह-तरह की बिमारियो फैल सकती है। गांव वालो का कहना है पिछले कई वर्षों सेे कुछ काम नही हुआ है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ