अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मौके पर डिप्टी सीएम दिनेश कुमार शर्मा ने अपने परिवार के साथ आवास पर ही किया योगाभ्यास

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मौके पर डिप्टी सीएम दिनेश कुमार शर्मा ने अपने परिवार के साथ आवास पर ही किया योगाभ्यास

 


21 जून यानी आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजधानी समेत सटे जिलों में जगह-जगह रविवार को कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर डिप्टी सीएम दिनेश कुमार शर्मा ने अपने परिवार के साथ आवास पर ही योगाभ्यास किया। उधर, मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम और जिलाधिकारी अभिषेक ने अपने घरों में ही योग किया। इसी तरह प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपने-अपने चयनित स्थान पर योग किया। 


 


राजधानी के इंदिरा नगर सेक्टर 25 स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में योग शिविर लगाया गया। पुरुषों से लेकर महिलाओं ने भी इस शिविर में हिस्सा लिया। एलडीए कालोनी कानपुर रोड निवासी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रवक्ता वंदना ने परिवार के साथ घर पर ही योग किया। उधर, गोमती तट पर योग मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरी ने योगाभ्यास किया।


 


वहीं, बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर परिवार के साथ योग किया। वहीं, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश भी योगाभ्यास किया। केजीएमयू में पैरामेडिकल स्टूडेंट ने योगाभ्यास किया। 


 


डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने घर पर किया योगाभ्यास 


 


डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अपनी पत्नी व सपरिवार घर पर ही योगाभ्यास किया। उन्होंने ट्विट कर लोगों की उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामनाएं की। इसके साथ ही उन्होंने एक श्लोक लिखा- सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः, सर्वे भद्राणि पश्यंतु माँ कश्चित दुःख भाग्भवेत। आगे लिखा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के इस पावन अवसर पर आप सभी को उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामनाएं। 


 


शहीद सैनिकों के लिए रखा मौन, फिर किया योगाभ्यास 


 


विकासखंड बख्शी के तालाब में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन अनुराग सिंह राठौर व नंदनी राठौर द्वारा एक वृहद ऑनलाइन योगा इवेंट का आयोजन किया गया। जिसमें उप शिक्षा निदेशक बेसिक पी एन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी बख्शी का तालाब सतीश कुमार त्रिपाठी, तथा बहुत से शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का आयोजन अनुराग सिंह राठौर व नंदनी राठौर एकेडमिक रिसोर्स पर्सन बीकेटी द्वारा किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत वीर शहीद सैनिकों के सम्मान में दो मिनट मौन रखकर हुई।


 


कार्यक्रम को योगा शिक्षिका आरती पटेल व योगा ट्रेनर खुशी भाटिया द्वारा लोगों को योग, आसन व प्राणायाम कराया। कार्यक्रम में बीकेटी के समस्त एआरपी ज्ञानेंद्र शंकर त्रिपाठी आशुतोष मिश्रा नीतू खरे तथा बहुत से शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।एकेडमिक अनुराग सिंह राठौड़ ने बताया कि विकासखंड के समस्त व्हाट्सएप ग्रुप पर बच्चों व अभिभावकों के लिए शिक्षकों द्वारा घर में रहते हुए उनके परिवार के सभी सदस्यों को ऑनलाइन योगा करवाने का प्रयास किया जा रहा है। अंत में सभी को प्रतिदिन योगा करने का संकल्प दिलाया गया।


 


ऑनलाइन प्रशिक्षण के माध्यम से योग का अभ्यास


 


उधर, गोंडा में घर में ही योग का कार्यक्रम हुआ। ऑनलाइन प्रशिक्षण के माध्यम से योग का अभ्यास कराया गया।पुलिस लाइंस स्थित आवास पर डीआइजी डॉ. राकेश सिंह ने प्रशिक्षक सुधांशु द्विवेदी के साथ योग किया, जूम एप के माध्यम से पुलिस कर्मियों ने घर पर ही योग किया। वहीं, जमथा गांव में शिवपूजन शुक्ल ने धर्मशाला में योग का अभ्यास कराया। लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक ने घर में ही योगाभ्यास किया।


 


बलरामपुर में योग दिवस पर 


 


सदर विधायक पल्टूराम ने अपने आवास व तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने अपने साथियों को साथ स्पोर्ट्स स्टेडियम में योग किया। ऑनलाइन योग देख अधिकांश लोगों ने घर पर ही योग किया।


 


केजीएमयू में पैरामेडिकल स्टूडेंट ने योगाभ्यास किया


 


मौसम ने भी दिया साथ


 


वहीं, देर रात से ही राजधानी का मौसम ठंडा बना रहा। सुबह आठ बजते ही बारिश कर फुआरों ने लोगों को राहत दी। बता दें, आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता बताते हैं कि मानसून जल्द आगे बढ़ेगा और 22 से 24 तारीख के बीच प्रदेश में अच्छी बारिश की उम्मीद है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ