विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार
बगहा अनुमंडल में आज से मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए सरकार के द्वारा इजाजत दी गई। जिसको लेकर बगहा के कई मस्जिदों में रविवार को साफ सफाई कराया गया। कोरोना वायरस से बचाव के लिए मस्जिद की कमेटीयो के द्वारा दरी, चटाई, टोपी हटा दिया गया। वही मस्तान टोला मस्जिद के इमाम, खादिमो( देखरेख करने वाले) ने मस्जिदों में नमाज पढ़ने की तैयारी को लेकर साफ सफाई कराई ।
यह भी पढ़े :मानसिक विक्षिप्त 11 वर्षीय बेटी के साथ कलयुगी बाप की घिनौनी करतूत,किया दुष्कर्म, ऐसे हुआ खुलासा
मस्जिदों के वजू खाना में सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए वजू खाना के बीच के कई नालों को बंद कर दिया गया। इमाम मोहम्मद हकीम के साथ खादिमो जिनमें मो. कलीमुल्लाह, मो.अनीस ,अबू बकर आदियो ने मस्जिदों की साफ सफाई कराई। साथ ही मस्जिदों से ऐलान भी की गई की 60 वर्ष ,10 वर्ष या जो बीमार हो उन्हें मस्जिदों में नहीं आना , वे घर पर ही नमाज पढ़े। कमेटी के अध्यक्ष भोला कुरेशी, सचिव मोहम्मद शफीक के द्वारा भी लोगों से अपील की गई मस्जिदों में रुमाल टोपी और जानेमाज घरों से ले जाए । मस्जिद के द्वारा कोई भी सामान नहीं दिया जाएगा। खाली जमीनों पर नमाज पढ़ाई जाएगी ।
यह भी पढ़े : गोरखपुर में बड़ी निर्ममता से युवक को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत घाट
बगहा के दूसरी मस्जिदों में भी जामिया अनवार मस्जिद इमाम मो. कलीमुल्लाह, ईदगाह मस्जिद इमाम अब्दुल वहाब, फैजुल उलूम मदरसा मस्जिद रत्नमाला इमाम मो. हाशिम, डूमवलिया मस्जिद इमाम नुरुल हुदा अंसारी, पटखौली मस्जिद इमाम मौलाना सनाउल्लाह आदि के द्वारा मस्जिदों में साफ-सफाई कराई गई। सभी से अपील की गई मस्जिद खोल रही है । सोशल डिस्टेंस का ख्याल करते हुए नमाज अता की जाएगी । सार्वजनिक चीजों का इस्तेमाल नहीं होगा टोपी, रुमाल,जानेमाज घर से लाना होगा।
0 टिप्पणियाँ