22 लाख की लूट का खुलासा, 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर 12 लाख 21 हजार रुपये किये बरामद

22 लाख की लूट का खुलासा, 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर 12 लाख 21 हजार रुपये किये बरामद


 


 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ मुनिराज के निर्देशन में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा एसओजी/सर्विलांस टीम के सहयोग से 22 लाख की लूट को अंजाम देने वाले 05 अभियुक्तगण 1.रजत शर्मा पुत्र राजीव शर्मा निवासी पुराने डाकखाने वाली गली थाना अकराबाद जनपद अलीगढ। 2. अभिषेक उर्फ सुमित पुत्र रामबाबू निवासी दनियावली थाना अकराबाद जनपद अलीगढ। 3. रोहित चौधरी पुत्र बीरेन्द्र चौधरी निवासी पीपली शहर थाना गोण्डा जनपद अलीगढ हाल पता अधारी पट्टी जट्टारी थाना टप्पल जनपद अलीगढ। व पुलिस मुठभेड़ में 4.अमित वर्मा उर्फ भोलू पुत्र सुभाष निवासी ग्राम खालोर थाना जहागीराबाद जनपद बुलन्दशहर 5. शिवकुमार उर्फ गोलू पुत्र अंगद निवासी नंगला जटपुरा थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ को गिरफ्तार कर 12 लाख 21 हजार रुपये नगद, दो स्पलैण्डर मोटरसाईकिल तथा 02 तमंचा 315 बोर व 06 खोखा कारतूस मय 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर को किया बरामद ।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ