यूपी बोई से संचालित राजकीय, एडेड और निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले करीब 4.5 लाख विद्यार्थियों को लॉकडाउन के दौरान कक्षाएं मिलेंगी। जिससे किसी बच्चे का कोर्स न पिछड़े। इसकी योजना बना ली गई है। क्योंकि बीते कुछ दिनों से शिकायत आ रही थी कि दूरदर्शन के स्वयंप्रभा चैनल-22 पर प्रसारित कक्षाओं का सभी चैनलों पर प्रसारण न होने के कारण 10वीं और 12वीं के सभी विद्यार्थियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था। इस लिए अब इन कक्षाओं के एपीसोड यूट्यूब पर भी पोस्ट किए जाने लगे हैं। अन्य कक्षाओं के विद्यर्थियों को विद्यालय के वाट्सएप ग्रुप से कक्षाएं दी जा रही हैं।
वाट्सएप ग्रुप से जो बच्चे एंड्रायड फोन न होने के कारण कक्षाएं नहीं ले पा रहे हैं। उनके लिए पियर ग्रुप की व्यवस्था की गई है। इससे सभी विद्यार्थियों को लॉकडाउन के दौरान चल रही कक्षाओं का लाभ मिलेगा। यह जानकारी डीआइओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने ने दी।
दूरदर्शन पर कक्षाओं के प्रसारण का समय
- फ्री-टू-एयर चैनल डीडीएच एवं डिस टीवी पर स्वयं प्रभा चैनल का प्रसारण ।
- जियो मोबाइल एप के माध्यम से भी स्वयं प्रभा चैनल पर देख सकेंगे प्रसारण।
- सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे और रिपीट टेलीकास्ट शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक।
पियर ग्रुप
एंड्रायड मोबाइल न होने के कारण जो बच्चे कॉलेज के वाट्सएप ग्रुप से संचालित कक्षाओं में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। वह पियर ग्रुप से कक्षाएं ले सकेंगे। ऐसे छात्र अपने सहपाठी विद्यर्थियों से प्रति दिन का होमवर्क नार्मल फोन से नोट करेंगे। इसके अलावा कक्षा में क्या पढ़ाया गया है। इसकी जानकारी करेंगे और संबंधित विषय से शिक्षक से फोन पर बात करके उनसे पाठ्य से संबंधित सवाल-जवाब कर सकेंगे। इसके अलावा अगर किसी छात्र के पड़ोस में रहने वाले सहपाठी के पास एंड्रायड मोबाइल है तो वह उसके साथ मिलकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी कक्षाएं ले सकेगा।
0 टिप्पणियाँ