विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार
Vtr के जंगल मे अधिवास से पूर्व एक मेहमान गैंडे की सदिंग्ध हालात में मौत से बन बिभाग के आलाधिकारीयो में मचा हड़कम्प वाल्मीकि टाईगर रिजर्व अन्तर्गत घटना सन्तपुर सोहरिया के भिलशिंगवा पुल के पास की है घटना जहा खेत मे गैंडे के शव मिलने से आस पास गांव में सनसनी का माहौल फैल गई है इस एकल मेहमान गैंडे की मौत से वन विभाग की कार्यशैली पर प्रशन की बात उठने लगा हैं। सूचना पाते ही डीएफओ गौरव झा ने घटनास्थल पर वन विभाग की पूरी टीम को भेजा है।इस घटना से वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के होश उड़ गए है। प्राप्त समाचार के मुताबिक वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व में यह एक मात्र एकल मेहमान गैंडा था जिसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात गैंडे की मृत्यु का खुलासा होगा।
0 टिप्पणियाँ