Video news:माधोपुर पैक्स के खाताधारकों ने जमा राशि के लिए गोदाम पर किया प्रदर्शन प्रदर्शनकारियों ने बीसीओ को बंधक बनाया

Video news:माधोपुर पैक्स के खाताधारकों ने जमा राशि के लिए गोदाम पर किया प्रदर्शन प्रदर्शनकारियों ने बीसीओ को बंधक बनाया


 विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार


मझौलिया प्रखंड के माधोपुर पैक्स द्वारा खाता धारकों को जमा राशि नही मिलने से उपभोक्ताओं ने जमकर रोष व्यक्त किया।उपभोक्ताओं का कहना है कि पिछले कई महीनों से पैक्स माधोपुर बैंक के द्वारा हमलोगों का लाखों रुपया जमा किया हुआ रुपया दौड़ा दौड़ा कर नही दिया जा रहा।हम सभी लोग गरीब आदमी अपना पेट काट काट कर लाखों रुपया जमा किये है और अब हमारा रुपया नही मिलने से हमे काफी दुख झेलना पड़ रहा है,। उपभोक्ताओं और एजेंटो का कहना है कि इस बैंक ने करोड़ो रूपया जमा किया गया है अब देने से इंकार कर रहे है।मझौलिया bco शशि कुमार को लोगों ने जमकर फटकार लगाते हुये बंधक बनाते हुएचेताया कि हमारी जमा राशि जल्द से जल्द दिया जाय नही तो होगा आंदोलन, ।इस संदर्भ में bco शशि कुमार सिंह का कहना है कि जल्द से जल्द इनलोगों का एक एक पैसा दिया जायेगा, ।बताते चले कि बैंक में माधोपुर, बखरिया, जौकटिया,मझौलिया, राजाभार,सेनवरिया, अमवा मझार, लासरैया,परसा,अहवर कुड़िया आदि हजारों उपभोक्ताओं के करोड़ो रूपये की राशि विभिन्न मदो में जमा है।बताया जाता है कि इसका बैंकिंग व्यवसाय पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली, हरसिद्धि, तुरकौलिया, छपवा, सुगांव आदि क्षेत्रों तक फैला हुआ है। इस प्रदर्शन मेंशिवशंकर साह, बिपिन कुमार, चन्द्रशेखर कुमार, भीम साह, राजेश कुमार, कन्हैया कुमार, सम्पत अली,शेख सरफुद्दीन,महम्मद जहीर, अशोक कुमार, शेख जैनुल, विक्रमा ठाकुर, बासमती देवी, नजमा खातून, अवधेश दास आदि सैकड़ो शामिल थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ