video news:कोरोना वायरस में वर्षों से बजबजाती नाली की पानी के बीच जिंदगी बशर करने को मजबूर मुहल्ले वाशी

video news:कोरोना वायरस में वर्षों से बजबजाती नाली की पानी के बीच जिंदगी बशर करने को मजबूर मुहल्ले वाशी


विजय कुमार शर्मा 



नगरपरिषद बगहा अंतरगत वार्ड 35 के तेलिया टोला रत्नमाला एवं बगहा प्रखण्ड एक के चखनी राजवाटिया पंचायत सीमावर्ती में बजबजाती  नाला बदबू देते रहता है सालों भर नाले का पानी सड़क पर ही लगा रहता है , थोड़ी सी भी बारिश हो जाए तो बाढ़ जैसी स्थिति हो जाती है।और पता ही नहीं चलता कि नाला किधर है सड़क किधर है ? कहने को तो यह नगरपालिका है लेकिन यह नरक पालिका से बतर है यहां  निवासियों को नारकिय जिंदगी बितानी पड़ रही है।यहाँ यह भी बता दें कि इसी मुहल्ले में मछली की बाजार लगती है।  जब बारिश हो जाती है तो बच्चों को पढ़ने जाना मुश्किल हो जाता है।
इस मुहल्ले में कोई नाला नहीं है।अब सवाल यह बनता है कि क्या इस गन्दगी से बीमारी नहीं फैलेगी ? क्या बच्चों की पढ़ाई नाले के पानी के कारण अवरुद्ध रहेगी ? क्या इस मुहल्ले के लोगों को हमेशा यूँही गंदे में ही जिंदगी गुजारनी होगी ? अगर इस नाले के पानी के कारण पढ़ने जाने वाले बच्चों को कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार कौन ?
इस सम्बंध में मुखिया पति भीष्म साहनी एवं सभापति महोदय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस नाले के बनने के लिए इंट्री करा दी गई है। अब स्टीमेट बनना बाकी है।स्टीमेट बनने के बाद नाले का निर्माण कराया जाएगा।



 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ