विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
पहाड़पुर मोतिहारी के मन कररिया पंचायत के मलदहिया कोरेन्टीन सेंटर पर मजदूर विजय भगत की लापरवाही से मौत . . वही मौके पर पूर्व लोक सभा प्रत्यासी अनिकेत रंजन ने लापरवाही का आरोप लगातर हुए कहा कि विभाग के कुछ लापरवाह अधिकारियों के उदासीन रवैया के वजह से हुई है मौत, , ,जांच हो , ,और दोषी के खिलाफ करवाई हो, , , , ,
वही अनिकेत रंजन ने न्याय की मांग करिये हुए कहा कि जल्द न्याय मिले, मौके पर केसरिया प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय ने कहा कि न्याय नही मिला तो लॉकडाउन का पालन करते हुए आंदोलन को बाध्य होंगे,
मौके पर मृतक का भाई मंजय कुमार कोरेन्टीन के व्यवस्थापक पर लापरवाही का आरोप लगाया है,
0 टिप्पणियाँ