वाल्मीकिनगर :लॉक डाउन की कठिन परिस्थिति में भी समाजसेवी संगीत आनंद ने बेघर बेसहारे लावारिस दिव्यांगों के साथ मनाया जन्मदिन

वाल्मीकिनगर :लॉक डाउन की कठिन परिस्थिति में भी समाजसेवी संगीत आनंद ने बेघर बेसहारे लावारिस दिव्यांगों के साथ मनाया जन्मदिन


विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार


हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि  सेवा संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री संगीत ने विभिन्न चौक चौराहों पर भटकने वाले दिव्यांगों को स्वादिष्ट भोजन परोसा। भोजन कराने से पूर्व सभी दिव्यांग जनों के हाथ सैनिटाइजर से धुलवाए गए।  गोल चौक, तीन आर. डी, टंकी बाजार ,गंडक बराज, हवाई अड्डा आदि क्षेत्रों में बेवजह घूमने वाले  लोगों को सोशल  डिस्टेंसिंग के बारे में जानकारी दी गई। चर्चित कलाकार डी आनंद ने बताया कि यदि पिता द्वारा बताए गए अच्छे कार्यों में पुत्र रुचि लेता हो तो यह बड़े सौभाग्य की बात है। विगत 8 वर्षों से घूम घूम कर हम ऐसे लोगों को सुबह-शाम भोजन प्रदान करते आ रहे हैं। इस वर्ष जन्मदिन के मौके पर ऐसे लोगों तक भोजन पहुंचाना और भी चुनौतीपूर्ण कार्य है। लेकिन पिता पुत्र ने मिलकर इस वर्ष भी भली भांति इस परंपरा का निर्वाह किया। इस दौरान  दर्जनों दिव्यांग, मानसिक बीमार, आदि लोगों को सेवई ,पुलाव, सब्जी पूरी आदि व्यंजन निशुल्क बांटे गए। यूं तो उक्त संस्था द्वारा विगत  14 नवंबर 2012 से नियमित रूप से भारत नेपाल सीमा पर हर दिन सुबह शाम घूम घूम कर ऐसे लोगों को भोजन दिया जाता है। आसपास के इलाकों में इस बात की खूब चर्चा होती है कि सेवक हो तो ऐसा हो। इस मौके पर स्थानीय युवा लेखक सच्चिदानंद सौरभ, प्रेम कुमार ,राजू यादव , धनराज सिंह,रविंद्र कुमार एवम् अनमोल कुमार आदि मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ