तेल पेट्रोल फेंक कर सोयी हुई विधवा को जलाया

तेल पेट्रोल फेंक कर सोयी हुई विधवा को जलाया


 


झोपड़ी में आग लगाई


 


जली हुई विधवा का बेतिया में चल रहा है इलाज


 


 


विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार


 


मझौलिया थाना क्षेत्र के चनायानबंध पंचायत के बलिरामपुर में बीती रात्रि 


 


 खपरा फूस घर में कुछ लोगों द्वारा घर के खिड़की और दरवाजा से एसिड तथा पेट्रोल छिट कर आग लगा देने से घर समेत घर में सोयीविधवा सीता कुवरउम्र लगभग 40 वर्ष बुरी तरह जल गई ।ग्रामीणों के सहयोग से रात में ही विधवा को जीएमसी अस्पताल बेतिया इलाज के लिए पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते हीथाना के दरोगा अब्दुल हाफिज घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। दरोगा हाफिज ने बताया कि बुरी तरह से जली हुई सीता कुवर को एक विवाहिता पुत्री तथा 2 पुत्र है ।एक लड़का रौशन कुमार लॉक डाउन के कारण सूरत में फंसा हुआ है ।दूसरा लड़का राहुल कुमार चनायन बांध में ही दूध संग्रह केंद्र पर रह कर काम करता है ।उन्होंने बताया कि हल्का आंधी का समय था घर के एक कमरे में जली हुई महिला की सास मु शांति कुंवर भीसोई थी ।जो बिल्कुल सुरक्षित रही। वही उसी घर में दूसरे कमरे में सीता कुवार को पेट्रोल की महक एवं आग लगने का आभास हुआ । उसका कहना है किआग उसकी साड़ी में पकड़ लिया। हो हल्ला करने पर आसपास के लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया


 गया ।उन्होंने बताया कि घर में रखाअनाज एवं कपड़ा भी जल गया है। जली हुई महिला बेतिया जीएमसीएच में मौत से संघर्ष कर रही है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता नेबताया कि दरोगा अब्दुल हाफिज से जांच करा लिया गया है। आवेदन अथवा फर्द बयान मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ