SP ने पुलिस चौकी प्रभारी समेत सभी आठ पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

SP ने पुलिस चौकी प्रभारी समेत सभी आठ पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

SP ने पुलिस चौकी प्रभारी समेत सभी आठ पुलिस कर्मियों को किया निलंबित



यूपी-बिहार बार्डर पर देवरिया जनपद के लार थाना क्षेत्र के मेहरौना पुलिस चौकी पर माल वाहक वाहनों से वसूली के मामले में बाद बुधवार को एसपी ने कड़ी कार्रवाई की है। मेहरौना पुलिस चौकी  प्रभारी समेत सभी आठ पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वसूली करते पकड़े गए दोनों पीआरडी जवानों को हिरासत में ले लिया गया है।


एसपी को बार्डर पर वसूली की मिल रही थी शिकायत


बताते हैं कि बिहार बार्डर पर मेहरौना चेक पोस्ट से आने वाले वाहनों से वसूली करने की शिकायत एसपी को मिली थी। लगातार आ रहीं शिकायतों के बाद पुलिस अधीक्षक ने हकीकत पता करने के लिए सीओ वरुण मिश्र को जिम्मेदारी सौंपी।


सादे ड्रेस में ट्रक से मेहरौना पुलिस चौकी पहुंचेे सीओ


सीओ सादे ड्रेस में मंगलवार की देर रात ट्रक से मेहरौना पुलिस चौकी पहुंचे। वहां पहुंचने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्र ने देखा कि वहां पर पहले से ही ट्रक खड़े थे। इनका ट्रक भी लाइन में लग गया। माजरा समझने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी ट्रक से नीचे उतर कर आगे बढ़े।


वसूली करते सिपाही और पीआरडी के दो जवान रंगेहाथ धराए


उन्‍होंने देखा कि एक सिपाही और पीआरडी के दो जवान आगे खड़े ट्रकों से रुपये वसूल रहे थे। सीओ ने तीनों को रंगे हाथ पकड़ा। उनके पास से वसूली के रुपये भी बरामद हुए। सीओ ने ट्रक चालकों का बयान दर्ज किया। सीओ की रिपोर्ट पर एसपी ने बुधवार को चौकी प्रभारी योगेंद्र यादव, दीवान आशुतोष द्विवेदी, सिपाही सुजीत चौधरी, अभय कन्नौजिया, धीरज तिवारी, सोनू भारती, रितेश मौर्या और आशीष पांडेय को निलंबित कर दिया।


प्रत्‍येक वाहन से तीन सौ रुपये की हो रही थी वसूली


पुलिस अधीक्षक डा. श्रीपति मिश्र का कहना है कि  सीओ की जांच में वाहनों से 300-300 रुपये वसूली की पुष्टि हुई है। चौकी प्रभारी समेत आठ पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एक सिपाही व दो पीआरडी जवानों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ