अभियुक्त आमिर खान द्वारा अपने ट्विटर अकाउण्ट से मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 पर अपमानजनक टिप्पणी करने एवं धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं-730/20 धारा 253ए भादवि व 67 आईटी एक्ट पंजीकृत करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के निरन्तर प्रयास किए जा रहे थे कि आज दिनांक 23-05-2020 को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर श्रीमती अरुणा राय द्वारा प्रभारी निरीक्षक गुलावठी श्री सचिन मलिक के सहयोग से कार्यवाही करते हुए अभियुक्त आमिर खान को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त आमिर खान को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता आमिर खान पुत्र नसीर अहमद निवासी ग्राम भमरा थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
नोट-कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर भ्रामक व धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से आपत्तिजनक पोस्ट न करें, यदि कोई व्यक्ति/युवक द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक व धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से कोई आपत्तिजनक पोस्ट की जाती है अथवा शेयर की जाती है तो उसके विरुद्ध भी कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ