सिद्धार्थनगर में पहली बार दो, देवरिया में एक और बस्ती में भी मिला कोरोना पॉज़िटिव

सिद्धार्थनगर में पहली बार दो, देवरिया में एक और बस्ती में भी मिला कोरोना पॉज़िटिव



गोरखपुर और बस्ती मंडल में ग्रीन जोन में शामिल देवरिया और सिद्धार्थनगर में कोरोना पॉजिटिव के केस मिले हैं। सिद्धार्थनगर में दो और देवरिया में एक केस पाया गया है। सिद्धार्थनगर में दोनों सदर तहसील के बताए जा रहे हैं। दोनों  सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल में बने क्वारन्टीन सेंटर में भर्ती हैं। जबकि बस्ती में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद वहां उनकी संख्या बढ़कर 24 हो गई है।


 बीआरडी प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने तीनों जिलों में चार व्यक्तियों के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि की है। उधर सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि जिन दो व्यक्तियों की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आई है, उनमें एक मुंबई और दूसरा कानपुर से कुछ दिन पहले आया था। दोनों फिलहाल क्वारंटीन हैं। सिद्धार्थनगर और देवरिया में अब तक एक भी कोरोना का केस न मिलने के कारण ग्रीन जोन में थे, लेकिन दोनों ही जिले अब आरेंज जोन में आ गए हैं। इससे पहले बुधवार को गोरखपुर और महराजगंज के एक-एक व्यक्ति की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आई थी।
गोरखपुर की महिला दिल्ली से बीमार पिता के साथ आई थी। उसमें कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिखे थे। एहतियातन जांच में वह कोरोना पाजिटिव निकली। इस महिला को मिलाकर गोरखपुर में कोरोना संक्रमित दो व्यक्ति मिल चुके हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ