राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महमूदाबाद के द्वारा नगर के रामकुण्ड चौराहा एवं बजाजा चौराहे पर कोविड 19 से लोगों को जागरूक करने के लिए सुन्दर आकर्षक कलाकृति सड़क पर बनाई गई / रामकुण्ड चौराहे पर सड़क पर कलाकृति बनाकर लोगो को किया गया जागरूक एवम् सावधान
रामकुण्ड चौराहे पर कलाकृति बनाने में कपिल अवस्थी , सुधाकर वर्मा ने बनाई थी सुन्दर , आकर्षक कलाकृति /
बजाजा चौराहे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महमूदाबाद के नगर सह संचालक आसाराम रस्तोगी जी
जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख संगीत जी
खंड कार्यवाहक पीयूष वर्मा जी
सीता इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री रमेश बाजपेई विरल
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला सहमंत्री कतार्थ मिश्र
भारतीय जनता पार्टी की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी आशा मौर्य जी नगर टीम एवम् अन्य स्वयंसेवक बन्धु उपस्थित रहे कार्यक्रम के मध्य में मोमबत्ती जलाकर स्वास्थ्य, सुरक्षा , स्वच्छता में अपनी महत्वपूर्ण सेवा देने वाले कोरोना वॉलिंटियर को धन्यवाद दिया गया / उनको नमन किया गया !
उत्तम कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ